23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार किसानों की आय दोगुनी करने को प्रयासरत

कुड़ू : कृषि विभाग ने शुक्रवार को प्रखंड परिसर में शिविर लगा कर जीरो टिलेज शीड ड्रिल मशीन का वितरण किया़ किसान इस मशीन से जहां बीजों का उपचार करने के साथ-साथ श्रीविधि से खेती कर सकते हैं. इस मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुदामा प्रसाद ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी तथा […]

कुड़ू : कृषि विभाग ने शुक्रवार को प्रखंड परिसर में शिविर लगा कर जीरो टिलेज शीड ड्रिल मशीन का वितरण किया़ किसान इस मशीन से जहां बीजों का उपचार करने के साथ-साथ श्रीविधि से खेती कर सकते हैं. इस मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुदामा प्रसाद ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी तथा राज्य की रघुवर सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रयासरत है. सरकार की योजना है कि किसान कम लागत में अधिक से अधिक मुनाफा खेती कर कर सकें.

सरकार किसानों को बीज से लेकर कृषि उपक्रम तक अनुदान में दे रही है. बताया जाता है कि प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में किसानों को जीरो टिलेज शीड ड्रील मशीन का वितरण होना है. शुक्रवार को 11 लाभुकों छोटकी चांपी के मोहसीन अंसारी, जरियो के हरिचंद्र उरांव, टाटी के संजय गोप, मकांदू के लब्बू उरांव, चंदलासो के अखिलेश कुमार सिंह, प्रकाश सिंह, जगरनाथ मुंडा, रामलगन राम, लावागांई के कपिंद्र महतो, चंडू जीमा के नजरूल खान तथा अतहर अंसारी के बीच जीरो टिलेज शीड ड्रिल मशीन का वितरण किया गया. मौके पर बीटीएम जेनेट केरकेट्टा समेत अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें