सेन्हा/लोहरदगा़ : पुलवामा हमले के विरोध में सेन्हा प्रखंड के बुटी पंचायत के मूर्कितोड़ार, गम्हरिया, घाघरा तथा बदला पंचायत में हजारों महिला, पुरुष तथा बच्चे सड़क पर उतर कर जगह-जगह जय श्रीराम समिति के नेतृत्व में कैंडल जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कैंडल मार्च निकाला गया साथ ही दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
मार्च में शामिल लोगों ने घूम -घूम कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाये़ इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाया गया. पुलवामा घटना पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया. मौके पर भीम यादव, विनय महतो, नितेश महतो, रवींद्र महतो, नितेश जायसवाल, विकास जायसवाल, ओम प्रकाश मिश्रा, शशि उरांव, रोहित साहू, विवेक साहू, पुष्पा देवी, सोनम देवी, नितेश, आयुष गोप, पवन साहू, कृष्णा महतो, शकुंतला देवी, विष्णु, संजय खत्री, बंटी, भागीरथ गोप, मंजू देवी, कलिंदर नायक, करण, ललन महतो, रोबिन, माला देवी, रंजीत यादव, कृष्णा भगत, कृष्ण मिश्रा, सरद यादव, राजेंद्र जायसवाल, विनोद साहू सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.