लोहरदगा : एमबी डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में वेदों की सत्ता को सर्वोपरी मानने वाले एवं आर्य समाज की स्थापना करने वाले आधुनिक भारत के महान विचारक स्वामी दयानंद सरस्वती की 194वीं जयंती मनायी गयी. हवन यज्ञ के बाद प्राचार्य सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने स्वामीजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की.
मौके पर कक्षा पांच बी का अभिषेक झा, कक्षा छह की आकृति पंकज, कक्षा सात सी की जायरा फातिमा और मानसी भारती ने स्वामी जी के जीवन चरित्र को हिंदी एवं अंग्रेजी में आलोकित किया. इस अवसर पर शिक्षक शितेष पाठक ने कहा कि स्वामी दयानंद ने लोगों से वेदों की ओर लौटो इसलिए कहा कि वही सुख और शांति का खजाना है.
मौके पर प्राचार्य जीपी झा , जितेंद्र मेहर, अमरनाथ झा, एम बसु, एमके झा, श्रवण पाठक, पीके सिन्हा, आरबी सिन्हा, अंकिता वर्मा, एम अखौरी, रीना रितिका आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे.