18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक

लोहरदगा : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा राज्य कार्यकारिणी की बैठक में 13 सूत्री समस्याओं के निराकरण के लिए चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे ने की. बैठक में पारा शिक्षकों पर प्रशासन की दमनात्मक कार्रवाई और पारा शिक्षक नेताओं को हथकड़ी लगाये जाने का पुरजोर […]

लोहरदगा : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा राज्य कार्यकारिणी की बैठक में 13 सूत्री समस्याओं के निराकरण के लिए चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे ने की. बैठक में पारा शिक्षकों पर प्रशासन की दमनात्मक कार्रवाई और पारा शिक्षक नेताओं को हथकड़ी लगाये जाने का पुरजोर विरोध किया.
प्राथमिक शिक्षकों की मांगों पर मुख्य सचिव से हुई. वार्ता के बाद नियत समय में समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण 28 एवं 29 नवंबर 2018 को प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षक काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट करेंगे. आंदोलन के दूसरे चरण में 13 और 14 दिसंबर को 48 घंटे का मुख्य सचिव का घेराव किया जायेगा.
बैठक में उपस्थित विभिन्न जिलों से आये जिला अध्यक्ष एवं सचिव ने पारा शिक्षकों के मामले में सरकार की नीति का विरोध किया तथा उन पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग सरकार से की. सरकार से अनुरोध किया गया कि सरकार तत्काल ही गतिरोध को समाप्त करते हुए पारा शिक्षकों से वार्ता कर समस्या का समाधान करें. राज्य कार्यकारिणी के निर्णय के आलोक में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कमेटी जिले के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से आह्वान करता है कि 28 एवं 29 नवंबर को काला बिल्ला लगा कर सरकार की वादाखिलाफी पर आंदोलन का शंखनाद करेंगे एवं आंदोलन के द्वितीय चरण में मुख्य सचिव के घेराव कार्यक्रम में अपनी चट्टानी एकता का प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका का निर्वहन करें.
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करनेवालों में प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह. जिला अध्यक्ष मनी उरांव, महासचिव अरुण राम, जिला प्रवक्ता राहुल कुमार, संगठन मंत्री संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अनिल कुमार शुक्ला, संयुक्त सचिव तबारक अंसारी, रामप्रवेश प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद जकीउल्ला, शिव प्रसाद गुप्ता, संजीव कुमार, विजय कुमार, रिजवान अहमद, दिनेश उरांव, विजय उरांव, मारुति भगत, सच्चिदानंद पाल सिंह, शंभू कुमार शर्मा, गणेश लाल, विनोद कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें