8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक व रचनात्मक कार्यों को बेहतर तरीके से कर रही है समिति: अरुणा

लोहरदगा : झारखंड प्रांतीय महिला मारवाड़ी सम्मेलन की प्रांतीय अध्यक्ष अरुणा भगानिया व नारी सशक्तीकरण की राष्ट्रीय प्रमुख नीरा बथवाल के लोहरदगा आगमन पर लोहरदगा जिला मारवाड़ी महिला समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत किया. समिति की संरक्षिका कल्याणी पोद्दार के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में समिति की जिलाध्यक्ष डॉक्टर राज मित्तल, सचिव ममता बंका व […]

लोहरदगा : झारखंड प्रांतीय महिला मारवाड़ी सम्मेलन की प्रांतीय अध्यक्ष अरुणा भगानिया व नारी सशक्तीकरण की राष्ट्रीय प्रमुख नीरा बथवाल के लोहरदगा आगमन पर लोहरदगा जिला मारवाड़ी महिला समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत किया. समिति की संरक्षिका कल्याणी पोद्दार के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में समिति की जिलाध्यक्ष डॉक्टर राज मित्तल, सचिव ममता बंका व कोषाध्यक्ष शकुंतला राजगढ़िया ने मुख्य अतिथियों को शॉल ओढ़ा कर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.
मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अरुणा ने लोहरदगा में किये जा रहे समिति द्वारा कार्यों का सराहना करते हुए कहा कि समिति सामाजिक व रचनात्मक कार्यों को बेहतर तरीके से कर रही है. कहा कि मारवाड़ी महिला सम्मेलन समाज हित व राष्ट्र निर्माण के अपने स्थापित परंपरा को तीव्र गति से आगे बढ़ायेगी व परस्पर सहयोग से समाज हित व जनसेवा में उल्लेखनीय कार्य करेगी.
उन्होंने भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध में भी चर्चा की. नारी सशक्तीकरण की राष्ट्रीय प्रमुख नीरा बथवाल ने सभी सदस्यों को पान, फूल व तुलसी के पौधे उपहार स्वरूप देते हुए कहा कि इसे इसे वृहत स्तर पर लगाने को कहा. उन्होंने नारी शक्ति व उनके कर्तव्य व अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि समिति समाज के उत्थान के लिए वृहद स्तर पर कार्य करें.
जिलाध्यक्ष डॉ राज मित्तल ने कहा कि समिति द्वारा भावी कार्यक्रमों में जेल में कैदियों के बीच कंबल व गर्म कपड़े का वितरण शीघ्र किया जायेगा. मौके पर कल्याणी पोद्दार, कमलेश मित्तल, पुष्पा पोद्दार, मंजुला केडिया, शिल्पी पोद्दार, शकुंतला राजगढ़िया, ममता बंका, अनीता पोद्दार, संगीता मित्तल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें