29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बिजली की नियमित आपूर्ति को लेकर बानो(सिमडेगा) : बानो पावर सब स्टेशन का जले ट्रांसफारमर को बदलने व बानो में बिजली सेवा उपलब्ध कराने को लेकर बानो सात घंटे के लिए बंद रहा. इस दौरान ग्रामीणों ने मनोहरपुर-कोलेबिरा पथ को भी सात घंटे तक जाम कर दिया. जाम के दौरान वाहन की लंबी कतार लग […]

बिजली की नियमित आपूर्ति को लेकर

बानो(सिमडेगा) : बानो पावर सब स्टेशन का जले ट्रांसफारमर को बदलने व बानो में बिजली सेवा उपलब्ध कराने को लेकर बानो सात घंटे के लिए बंद रहा. इस दौरान ग्रामीणों ने मनोहरपुर-कोलेबिरा पथ को भी सात घंटे तक जाम कर दिया. जाम के दौरान वाहन की लंबी कतार लग गयी. यात्रियों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दोपहर बाद बानो बीडीओ अमर जोन आइंद व बानो थाना प्रभारी सुबोध लकड़ा के बुधवार तक बिजली उपलब्ध कराने का आश्वासन देने के बाद जाम हटा.

विदित हो कि 17 मई को बानो सब स्टेशन का ट्रांसफारमर जल गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बानो के चारो फीडर सहित पूरे बानो प्रखंड में पिछले 18 दिन से बिजली सेवा बाधित है. इससे व्यापारियों के अलावा छात्रों को काफी कठिनाई हो रही है. कई बार ग्रामीणों नें संबंधित विभाग से नया ट्रांसफारमर लगाने की मांग की. लेकिन इस पर पहल नहीं किया ग़्ाया. बिजली उपलब्ध कराने की मांग की. इसके बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तीन जून को बानो बंद करा दिया तथा कोलेबिरा -मनोहपुर पथ को भी जाम कर दिया गया. जाम को सफल बनाने के लिए सवेरे से लोग बानो चौक में जमा होने लगे.

विभिन्न स्थानों में टायर जला कर मनोहरपुर-कोलेबिरा पथ को जाम कर दिया. बानो के अलावा प्रखंड के दुर दराज गांव से काफी संख्या में ग्रामीणों जाम स्थल मे पहुंचे. ग्रामीणों ने जराकेल समडेगा मार्ग को बंद करा दिया. बानो रेलवे स्टेशन आने-जाने वालों को पैदल ही सफर करना पड़ा. ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर सड़क जाम को सफल बनाने के लिए दुकानें भी बंद रखी. बाद में दोपहर 12 बजे के बाद जाम हटा दिया गया.

ग्रामीणों का शिष्टमंडल बीडीओ व थाना प्रभारी से मुलाकात कर कहा कि बुधवार तक बिजली समस्या दूर नहीं कराया गया तो प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी व अनिश्तिकालीन बानो बंद व सड़क जाम पांच जून से किया जायेगा.मौके पर बानो पंचायत के मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक, सिलास टेटे, संतोष साहु, मुखिया अनिल लुगून, तनु अंसारी, बबलु साहू, मनीर खान, प्रदीप कुमार, मो ़आलम के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें