25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना के समीप ट्रक के धक्के से टूटा पोल, अंधेरे में आधा कुड़ू

कुड़ू (लोहरदगा) : मंगलवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से थाना के समीप लगा बिजली का पोल तथा तार टूट कर गिर गया है . इस कारण कैरो फीडर से संचालित आधा कुड़ू शहरी क्षेत्र पिछले 48 घंटे से अंधेरे में डूबा हुआ है. विभाग ने टूटे पोल को बनाने का काम शुरू तक […]

कुड़ू (लोहरदगा) : मंगलवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से थाना के समीप लगा बिजली का पोल तथा तार टूट कर गिर गया है . इस कारण कैरो फीडर से संचालित आधा कुड़ू शहरी क्षेत्र पिछले 48 घंटे से अंधेरे में डूबा हुआ है. विभाग ने टूटे पोल को बनाने का काम शुरू तक नहीं किया है. विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से सबसे ज्यादा प्रभावित तीन बैंक, थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , पोस्ट अॉफिस तथा बस स्टैंड हुआ है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जहां जीवन रक्षक दवाओं को बचाना मुश्किल हो रहा है, तो बैंकों में जेनरेटर के शोर से कामकाज प्रभावित हो रहा है . थाना में आनलाइन काम नही हो पा रहा है .

बताया जाता है कि कुड़ू पावर सब स्टेशन से तीन फीडरों मे विद्युत आपूर्ति की जाती है. कैरो फीडर, जिसमें कुड़ू प्रखंड के एक दर्जन गांव समेत कुड़ू शहरी क्षेत्र इसमे प्रखंड कार्यालय, थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना समेत पोस्ट आफिस बस स्टैंड , सलगी फीडर में तीन पंचायतों तथा जिंगी फीडर में कुड़ू प्रखंड के जिंगी , पंडरा , चंदलासो समेत अन्य पंचायतों के गांव शामिल है. कैरो फीडर में कही खराबी होने पर पूरे शहरी क्षेत्र की बिजली बंद हो जाती है. दो दिन पहले थाना के समीप लगे बिजली पोल को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया, इससे बिजली पोल तीन टुकड़ों मे बंट गया साथ ही तीन बिजली पोल के तार टूट गये हैं.
कड़ी मशक्कत के बाद 38 घंटे के बाद बुधवार की देर शाम आधा कुड़ू शहरी क्षेत्र का लाईन काटते हुए आधे कुड़ू में विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी. 48 घंटे से ज्यादा समय होने को है, लेकिन बिजली विभाग ने मरम्मत का काम शुुरू नहीं किया है. सबसे ज्यादा असर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पड़ा है, कारण जीवन रक्षक दवाओं को जहां बचाना मुश्किल हो रहा है, तो जेनरेटर से फ्रीजर लोड नही ले पा रहा है.
सिमडेगा : हाथी ने महिला को मार डाला
पहले घर में रखा अनाज खाया, फिर बरामदे में सोयी वृद्धा को मार डाला, घर को किया क्षतिग्रस्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें