25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलाकारों ने शंख महोत्सव को बनाया यादगार

गीत-संगीत का देर रात तक आनंद लेते रहे लोग लोहरदगा : शंख महोत्सव के अंतिम दिन कलाकारों ने लोगों को प्रभावित किया. बलदेव साहू महाविद्यालय स्टेडियम में झारखंड की प्रसिद्ध गायिका ज्योति साहू, चुमकी राय, शालनी दुबे ने अपनी कला का अदभुत प्रर्दशन किया. लोहरदगा जिला वासियों ने कार्यक्रम का भरपूर आंनद उठाया. मौके पर […]

गीत-संगीत का देर रात तक आनंद लेते रहे लोग

लोहरदगा : शंख महोत्सव के अंतिम दिन कलाकारों ने लोगों को प्रभावित किया. बलदेव साहू महाविद्यालय स्टेडियम में झारखंड की प्रसिद्ध गायिका ज्योति साहू, चुमकी राय, शालनी दुबे ने अपनी कला का अदभुत प्रर्दशन किया. लोहरदगा जिला वासियों ने कार्यक्रम का भरपूर आंनद उठाया. मौके पर कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी. इधर हॉलीवुड के कलाकार सुमेधा करमाही तथा आदित्य नारायण ने भी लोहरदगा वासियों के समक्ष एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत कर लोगों का खूब मनोरंजन किया़ जिला स्थापना दिवस के मौके पर दो दिवसीय शंख महोत्सव में संजीव परिहस्त की प्रस्तुति को लोगों ने काफी सराहा. देर रात तक लोग कार्यक्रम का आनंद उठाते रहे.
इधर जिला स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित गरीब कल्याण मेला में जिला प्रशासन ने 21.20 करोड़ रुपये की योजनाओं का लाभ लोगों को दिया. 11 करोड़ चार लाख रुपये का ऋण व परिसंपति का वितरण किया गया. इसमें 1888 लोग लाभांवित हुए. इस कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे. शंख महोत्सव में विकास मेला का आयोजन किया गया.
इसमें जिले की विकास की झलक प्रदर्शित की गयी. मौके पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, विधायक सुखदेव भगत, डीसी विनोद कुमार, एसपी राजकुमार लकड़ा, नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत, सीआरपीएफ कमांडेंट मनोज गुप्ता, एसी रंजीत कुमार सिन्हा, एसडीओ राज महेश्वरम, डीपीओ महेश भगत, श्रीचंद प्रजापति, ओम सिंह, राजकुमार वर्मा, छंदा भट्टाचार्य, राकेश प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें