लोहरदगा : विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में आयोजित राम कथा महायज्ञ का समापन शुक्रवार को हुआ. समापन के मौके पर मां ध्यानमूर्ति जी महाराज ने रामकथा के महत्व से लोगों को रूबरू कराया. इस क्रम में सुग्रीव राम मिलन की कथा सुनायी. इस कथावाचन में ध्यानमूर्ति जी महाराज ने कथावाचन करते हुए कहा कि राम की कथा संस्कार, मर्यादा और जीवन जीने की कला सिखाती है.
उन्होंने कहा कि हनुमान जी को राम के ध्यान से ही पाया जा सकता है. हनुमान का स्नेह पाना है तो श्रीराम को अपने दिल में बसाना होगा. उन्होंने कहा कि हनुमान अशोक वाटिका जाकर सीता मैया को आश्वस्त किया था कि वे उन्हें अयोध्या ले जायेंगे. इसके समुद्र में राम सेतु बना कर लंका पहुंचे थे. इससे पूर्व विभिषण हनुमान और सुग्रीव से मिल कर सीता माता की खोजबीन शुरू की थी. उन्होंने कहा कि भक्ति में शक्ति है और रामकथा सुनने से पापों का नाश हेाता है.
लोहरदगा जिला में इस तरह का आयोजन विश्व हिंदू परिषद द्वारा किया गया जो निश्चित रूप से सराहनीय है. उन्होंने इस आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए आयोजनकर्त्ताओं को आशिष दिया. मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि तमाम लोगों के सहयोग से यह राम कथा बड़े भव्य रूप में संपन्न हुआ. इस कार्य में हर वर्ग के लोगों का सहयोग मिला. रामकथा सुन कर लोगों ने भक्ति का रसपान किया. उन्होंने कहा कि मां ध्यानमूर्ति जी भारत की ऐसी मूर्धन्य ओजस्वी संत हैं जिन्होंने इतनी अल्पायु में देश-विदेश में श्रीमद्भागवत कथा, श्रीराम कथा, श्रीशिव महापुराण के माध्यम से लोगों को भक्ति के मार्ग पर अग्रसारित किया है.
आपके ह्रदय में उदारता, शीतलता, सौम्यता की किरण नजर आती है. आपके प्रखर व्यक्तित्व, सुमधुर स्वर, आध्यात्मिक प्रेम, भक्ति भाव से ओत प्रोत, अमीय रस श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देता है.
आपके ह्रदय से निकले शब्दों से श्रोतागण गद्गद् हो जाते हैं. आपका उदेश्य देश की उन्नतशील भविष्य, आध्यात्मिक पुनर्जागरण, धर्म के संवर्द्धन के लिए सतत प्रयास करते रहना है. लोगों में विश्वास है कि आपके दर्शन एवं श्रवण मात्र से मन को शांति मिलती है तथा मनोकामनाएं पूर्ण होने लगती है. श्री गुप्ता ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह का आयोजन किया जायेगा. मौके पर भव्य आरती का भी आयोजन किया गया.
इस अवसर पर जुगल किशोर पोद्दार, नवीन पटेल, अजय मित्तल, राजीव रंजन, राजेंद्र खत्री, सीताराम शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता, विजय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, नीरव, कृष्णा, ओम सिंह, दिलीप, किशोर बंका, प्रमोद, संजय सहित काफी संख्या में भक्त मौजूद थे. समापन के मौके पर भव्य रास लीला का आयोजन किया गया जिसे देख कर भक्त मंत्रमुग्ध हो गये.