Advertisement
सीएचसी से नहीं मिल रही है लोगों को सुविधाएं
किस्को- लोहरदगा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, किस्को में पदस्थापित डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से क्षेत्र की जनता परेशान हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को डॉक्टर के आने का इंतजार करना पड़ता है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है. लोग […]
किस्को- लोहरदगा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, किस्को में पदस्थापित डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से क्षेत्र की जनता परेशान हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को डॉक्टर के आने का इंतजार करना पड़ता है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है. लोग परेशान हैं बावजूद इसके डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही बढ़ता जा रही है. शुक्रवार को अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के वर्ग चार का विद्यार्थी रोहित उरांव, वर्ग एक का विद्यार्थी अमित भगत, वर्ग तीन का विद्यार्थी गुलाब भगत तथा वर्ग आठ का विद्यार्थी बाबूदास उरांव, परहेपाट गांव निवासी सुरेश साहू, आमना खातून स्वास्थ्य केंद्र किस्को पहुंचे.
ये लोग डाक्टर के इंतजार में बैठे रहे. दो घंटे बाद पदस्थापित डाक्टर हास्पीटल पहुंचे उसके बाद मरीजों का इलाज शुरू किया गया. इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे लोगो ने बताया कि दो घंटे से यहां बैठे हुए हैं. डॉक्टर के नहीं आने के पहले मरीज पर्ची कटाने को लेकर पदस्थापित कर्मी के पास पहुंचे लेकिन कर्मी ने पर्ची तक नहीं काटा. स्वास्थ्य कर्मियों की उदासीनता के कारण लोगों में आक्रोश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement