लोहरदगा: आपके अभिभावकों ने अपने दायित्वों का निर्वहन कर दिया है अब आपकी बारी है़ आप अपने दायित्वों का निर्वहन करें. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह के माध्यम से आप के मनोबल को बढ़ाता है. उक्त बातें प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में विधायक सुखदेव भगत ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी मनोबल को बनाये रखें. कभी भी निराश न हों. निराशा इंसान को आगे बढ़ने से रोकती है और आशा लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है.
उन्होंने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों की भावनाओं को समझें. उनके साथ दोस्ताना संबंध बनायें और उन्हें छूट दें कि वे जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं जायें. प्राय: देखा जाता है कि कुछ अभिभावक अपनी इच्छा को विद्यार्थियों पर थोप देते हैं और विद्यार्थी दबाव में रहते हैं. अभिभावक अपने बच्चों पर पूरा विश्वास करें. ये विश्वास उसी तरह होना चाहिए जिस तरह आपके बच्चे आप पर विश्वास करते हैं. विद्यार्थी अपना लक्ष्य पहले निर्धारित करें. लक्ष्य के अनुरूप चलेंगे तो मंजिल निश्चित रूप से मिलेगी क्योंकि लाइफ में कोई शॉर्टकट नहीं होता है. विधायक ने विद्यार्थियों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि मंजिले उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है.
पंखों से नहीं हौसले से उड़ान होती है. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर एक ऐसा अखबार है जो सचमुच में अखबार नहीं आंदोलन है. प्रभात खबर अपने खबरों की विश्वश्नीयता के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन ईमानदारीपूर्वक करता है. प्रभात खबर का यह प्रयास काफी सराहनीय है. सम्मान देना बहुत बड़ी बात है और प्रभात खबर का सम्मान पाकर निश्चित रूप से हमारे देश के विद्यार्थी आगे बढ़ेंगे. यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा. माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा जो सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है वह हर मायने में अदभुत है. विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का काम प्रभात खबर कर रहा है. यह काफी सराहनीय बात है. विद्यार्थी अपनी मंजिल तय कर आगे बढ़ें. अपने सपनों को पूरा करें. माता-पिता ने आपको बड़े मनोयोग से पढ़ाया है और आपका फर्ज है कि आप उनके सपनों को पूरा करें. उन्होंने कहा कि लेाहरदगा जैसे छोटे जिले में इतने प्रतिभावान विद्यार्थियों को एक साथ देख कर मन गदगद हो गया है. मेरी शुभकामना है कि तमाम लोग आसमान की उंचाईयों को छुएं. ईमानदारीपूर्वक पढ़ाई करें और कहीं भी किसी भी तरह की परेशानी हो तो मुझसे संपर्क कर सकते हैं.
मैं आपकी मदद के लिए हर समय तत्पर रहूंगा. अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम ने कहा कि इस कार्यक्रम में आकर मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है. प्रभात खबर ने जो आयोजन किया है उसकी जितनी तारीफ की जाये वह कम है. प्रतिभाओं को सम्मान देना बहुत बड़ी बात है और यह सम्मान आपको निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा. आपका मनोबल जितना ऊंचा रहेगा आप उतनी उंचाई पर जायेंगे. अपने जीवन में कभी भी निराशा को हावी नहीं होने दें.
आशावान बनें और आगे बढ़ते चलें. उन्होंने अपने अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति के बदौलत आप अपनी मंजिल को निश्चित रूप से पा सकते हैं. आज विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियां हैं. इसके अलावा स्वरोजगार करके भी आप आगे बढ़ सकते हैं. कैरियर निर्माण के लिए आप मेहनत करें और ये समझ लें कि बगैर मेहनत के कुछ भी हासिल नहीं हो सकता है. मौके पर आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक गणेश लाल ने किया.