19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइपास सड़क निर्माण के लिए मिले 282 करोड़

लोहरदगा : विधायक सुखदेव भगत का प्रयास रंग लाया. झारखंड सरकार ने लोहरदगा जिले में बाइपास सड़क बनाने के लिए 282 करोड़ की रुपये की मंजूरी दी. सुखदेव भगत विधायक बनते ही झारखंड विधानसभा में गैर सरकारी संकल्प के तहत उन्होंने लोहरदगा में बाईपास सड़क बनाने का मुद्दा उठाया था. उन्होंने विधानसभा में कहा था […]

लोहरदगा : विधायक सुखदेव भगत का प्रयास रंग लाया. झारखंड सरकार ने लोहरदगा जिले में बाइपास सड़क बनाने के लिए 282 करोड़ की रुपये की मंजूरी दी. सुखदेव भगत विधायक बनते ही झारखंड विधानसभा में गैर सरकारी संकल्प के तहत उन्होंने लोहरदगा में बाईपास सड़क बनाने का मुद्दा उठाया था. उन्होंने विधानसभा में कहा था कि जिले में बाईपास सड़क नहीं होने के कारण हमेशा में जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसके कारण जनता को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. मुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री ने मामला को गंभीरता से लेते हुए विधानसभा में लोहरदगा में बाईपास सड़क बनाने का आश्वासन दिया था.
उन्होंने बताया था कि बाइपास सड़क का निर्माण झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकार के माध्यम से एशियन विकास बैंक के ऋण से कार्यान्वित होगा. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री विभागीय सचिव एवं लोहरदगा जिला प्रशासन से मुलाकात की थी. विधायक का प्रयास रंग लाया है. सरकार ने 282 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी. यह सड़क 10.8 किमी का है. बक्सीडीपा से प्रारंभ होकर एकागुड़ी, तोड़ार, जुरिया, हरमू होते हुए डेयरी कार्यालय तक सड़क बनेगा. विधायक के इस कार्य के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने उनको बधाई दी है.
बधाई देनेवालों में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू, साजिद अहमद चंगू, सुबोध राय, अनवर अंसारी, पवन गौतम, कुणाल अभिषेक, अनिल कुमार, शाहिद अहमद, वेलू, सामुल अंसारी, ठाकुर प्रसाद, सामुल अंसारी, खलिल अंसारी, डोमना उरांव, नंदू शुक्ला, सदरूल अंसारी, लाल धनंजय नाथ शाहदेव, मोहन दूबे, कमल केशरी, विजय चौहान, संजीव साहु, उदय केशरी, धनंजय कांस्यकार, अरूण वर्मा, सोनू कुरैशी, राजू कुरैशी, फादर नेम्हस एक्का, संजीत लकड़ा, हाजी सिकंदर अंसारी के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें