लातेहार ़ आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत लगाये गये शिविर में पूरे जिले से प्राप्त आवेदनों पर जिला प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए कार्य कर रहा है. अब तक शिविर में विभिन्न योजनाओं को लेकर 1 लाख 33 हजार 304 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें 86 हजार 702 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है. 68 आवेदन विभिन्न कारणों से रिजेक्ट किये गये हैं. वहीं, 45 हजार 290 आवेदन लंबित हैं तथा 1244 आवेदनों पर कार्य प्रगति पर है. लातेहार जिला बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनाने में राज्य भर में अव्वल स्थान पर है. इस शिविर में राज्यभर में जन्म प्रमाण पत्र के लिए कुल 57 हजार 668 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें 25 हजार 171 आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है. जन्म प्रमाण पत्र के लिए 26744 आवेदन प्राप्त हुए हैं : लातेहार जिले में जन्म प्रमाण पत्र के लिए 26 हजार 744 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें 9850 आवेदनों का निष्पादन किया गया है. 39 आवेदन रिजेक्ट हैं. 16 हजार 385 आवेदन लंबित हैं जबकि 470 आवेदनों का कार्य प्रगति पर है. इसके अलावा आय प्रमाण पत्र के 3083 आवेदनों में से 3016 का निष्पादन किया गया है. जाति प्रमाण पत्र के 5220 आवेदनों में से 4813, झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 से जुड़ी अन्य सेवाओं में 5913 आवेदनों में से 4448, दाखिल खारिज के 704 आवेदनों में से 553, नया राशन कार्ड के 2411 आवेदनों में से 2282, वृद्धा पेंशन के 4650 आवेदनों में से 4326, दिव्यांग पेंशन के 295 आवेदनों में से 241, विधवा पेंशन के 364 आवेदनों में से 255, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के 3235 आवेदनों में से 3234 तथा अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं के 79 हजार 138 आवेदनों में से 52 हजार 382 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

