लातेहार. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अखिलेश्वर प्रसाद ने कहा कि रक्तदान एक नेक व पुनित कार्य है. अगर आप रक्तदान करते हैं, तो इससे व्यक्ति की जान बच सकती है. हर एक स्वस्थ्य मनुष्य को हर तीन महीने में रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान के लिए युवा वर्ग आगे आयें. वॉलेंटियर ब्लड डोनर एसोसिएशन के सचिव विकासकांत पाठक के पिता स्व रमेश पाठक की पुण्यतिथि पर ब्लड बैंक लातेहार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इससे पूर्व डॉ प्रसाद व ब्लड बैंक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मशीला चौधरी ने व स्व पाठक के चित्र पर पुष्पाजंलि कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया. मौके डॉ चौधरी ने कहा कि यह भ्रांति है कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी होती है. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. लोगों को खास कर युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए. एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष धमेंद्र जायसवाल व नीलमणि ने भी रक्तदान करने की अपील लोगों से की. एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अनुरोध कुमार बाग, नंदन कुमार, रविकांत पाठक व रजनीकांत पाठक ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है