20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मध्याह्न भोजन की दाल में मिला कीड़ा, ग्रामीणों ने किया हंगामा

प्रखंड के बसिया गांव स्थित राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगड़ा में शुक्रवार को बच्चों को दिये जाने वाले मध्याह्न भोजन की दाल में कीड़ा पाया गया

बालूमाथ. प्रखंड के बसिया गांव स्थित राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगड़ा में शुक्रवार को बच्चों को दिये जाने वाले मध्याह्न भोजन की दाल में कीड़ा पाया गया. बच्चों को जब खाना परोसा गया तो दाल में कीड़े दिखे. यह देख छात्र छात्राएं डर गये. इसकी सूचना बच्चों ने अभिभावकों को भी दी. इसके बाद कई अभिभावक व ग्रामीण विद्यालय पहुंचे. जमकर हंगामा किया. मुखिया विमला देवी के नेतृत्व में ग्रामीण विद्यालय पहुंचे. बच्चों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से उन्हें मध्याह्न भोजन में कीड़ा दिख रहा है. ऐसा ही भोजन परोसा जा रहा है. दाल भी इतनी पलती बनती है कि दाल का पता नहीं चलता. शिकायत के बाद भी शिक्षक ध्यान नहीं देते. बच्चों ने बताया कि विद्यालय में पीने का पानी का कोई व्यवस्था नहीं है. वे करीब आधा किमी दूर जाकर पानी लाते है. शौचालय में भी गंदगी का अंबार लगा है. ग्रामीणों ने रसोईया व शिक्षकों को बदलने की मांग की. मेन्यू के अनुसार शुक्रवार को दाल भात सब्जी के अलावा अंडा दिया जाना था, पर किसी बच्चे को अंडा नहीं मिला. मुखिया ने कहा कि दाल में कीड़े लग गये है, यहीं दाल बच्चों को बनाकर खिलाई जा रही है. यह गंभीर मामला है. इसकी शिकायत उपायुक्त से की जायेगी. दोषी लोगों पर कार्रवाई होगी. विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रसाद राम ने कहा कि जब उन्हें सूचना मिली की दाल में कीड़ा है. तत्काल उन्होंने बाजार से दूसरा दाल मंगवाकर खाना बनवाया है. वर्तमान में बाजार में अंडा का मूल्य अधिक है, इसलिये अंडा नहीं दे पा रहे है. मौके पर वार्ड सदस्य राजेन्द्र साहू, प्रबंधन समिति अध्यक्ष कृष्णकांत गंझू, गोविंद साव, जलेश्वर साव, गणेश पासवान, तिलकधारी साव, जयनाथ पासवान, बबलू साव, नंदलाल पासवान, रविन्द्र साव, धनराज पासवान, जगेश्वर भुइयां, पदुम साव, प्रीतम साव समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel