21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी पब्लिक स्कूल का विश्व शांति यज्ञ

जिला मुख्यालय के जलता स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से विश्व शांति यज्ञ हवन का आयोजन किया गया.

लातेहार. जिला मुख्यालय के जलता स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से विश्व शांति यज्ञ हवन का आयोजन किया गया. राष्ट्र एवं सामाजिक उत्थान को लेकर पहाड़पुरी क्षेत्र में आयोजित यज्ञ के मुख्य यजमान विद्यालय के अभिभावक प्रतिनिधि लाल आशीष नाथ शाहदेव थे. सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों ने संगीत शिक्षक सूरज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मंत्रोच्चारण के साथ वैदिक हवन प्रारंभ किया. इसके बाद आर्य समाज की ओर से भजन प्रस्तुत किये गये. मौके पर डॉ नरेश पांडेय, संजय कुमार तिवारी, मनोज पांडेय व संदीप तिवारी ने कहा कि डीएवी विद्यालय परिवार की यह पहल प्रशंसनीय है. यज्ञ ही प्रकृति को सदा नवीन बनाये रखता है. इस तरह के सामाजिक आयोजनों से समाज को सही मार्गदर्शन प्राप्त होता है. यज्ञ हमें यह बतलाता है कि हमें समाज में किस प्रकार परोपकार और पर कल्याण की भावना के साथ एकता के साथ रहना है. विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम कुमार सहाय ने कहा कि यज्ञ प्रकृति का आधार बिंदु है. इस कथन को साकार करने एवं मानव जीवन के उद्देश्य की पूर्ति हेतु विश्व शांति यज्ञ की श्रृंखला की शुरूआत की गयी है. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी व बच्चे सहित कई अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें