फोटो : 28 चांद 5 : बनाया जा रहा चदंवा-कामता-सेरक पथ. प्रतिनिधि चंदवा. चंदवा-कामता-सेरक पथ निर्माण कार्य के दौरान एनओसी को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप में लातेहार डीएफओ ने कड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में दो वनरक्षी को अधिकारी ने निलंबित कर दिया है. इनमें सुनील कच्छप व कैलाशपति प्रसाद साहू शामिल है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के तहत करीब 12.5 किमी पथ में विशेष मरम्मती कार्य चल रहा है. संवेदक लवकुश सिंह है. वन विभाग से बगैर एनओसी लिए ही वन क्षेत्र में उत्खनन कार्य जारी था. इसकी सूचना डीएफओ प्रवेश अग्रवाल को गुप्त तरीके से मिली थी. सूचना के बाद श्री अग्रवाल ने उक्त पथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था. लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रारंभिक कार्रवाई की गयी. उक्त दोनों वनरक्षी को निलंबित कर दिया गया है. इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी नंद कुमार मेहता ने बताया कि उच्च अधिकारी ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था. बगैर एनओसी प्राप्त किये ही धड़ल्ले से कार्य किया जा रहा था. इसके बाद उक्त कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के बाद से अवैध तरीके से वन भूमि पर कार्य व उत्खनन करनेवालों में हड़कंप व्याप्त है. इसके बाद से निर्माण कार्य ठप पड़ा है. अधिकारी ने बताया कि इस बाबत संवेदक लवकुश सिंह पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है