लातेहार ़ भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वाण पर मंगलवार को मंडल भाजपा के तत्वावधान में सदर प्रखंड मुख्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बिना रुपये दिये काम नहीं हो सकता है. प्रखंड सह अंचल के पदाधिकारी निरंकुश हो गये हैं. उन्हें जनता के काम से कोई मतलब नहीं रह गया है. पूर्व 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष सह जिला कार्यसमिति राजधानी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय में राज्य सरकार के पदाधिकारी एवं कर्मी इतने निडर हो गये हैं कि आम जनता को अपना काम करवाने के लिए कई दिनों तक कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता हैं. इसके बाद भी उनका काम नहीं होता है. उन्होंने कहा कि बिचौलियों के माध्यम से प्रखंड व अंचल कार्यालय का काम हो रहा है जिससे आम ग्रामीण जनता काफी परेशान है. अधिवक्ता सह भाजपा नेता राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि जिस तरह से प्रखंड व अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार में सम्मिलित कर्मी व पदाधिकारी ना किसी जनप्रतिनिधि को पहचानते हैं ना किसी जनता को. इनका काम है पैसा लो और काम करो. इसके पूर्व विरोध रैली जिला समाहरणालय परिसर से निकल कर मेन रोड होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची. विरोध प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को संबोधित 14 सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा, उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, पवन कुमार, नगर मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की, आशा देवी, आनंद सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष गोबिंद प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, अश्विनी सिंह, प्रकाश कुमार, पिंटू रजक, राजू दास, अमर विश्वकर्मा, गौरव दास, सोनू सिंह, अवधेश चंद्रवंशी, पंकज सिंह देव, देवेंद राम, विजय प्रसाद, बिनोद प्रसाद, सुकन्या देवी, नागमणि कुमार, लालमोहन प्रसाद समेत काफी संख्या भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है