26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे वयोवृद्ध व्यवसायी व रंगकर्मी रविश्वर साहू

शहर के व्योवृद्ध व्यवसायी व रंगमंच कर्मी रविश्वर साहू उर्फ बिलपत साव का 104 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मंगलवार को शहर के औंरगा नदी स्थिति मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

लातेहार. शहर के व्योवृद्ध व्यवसायी व रंगमंच कर्मी रविश्वर साहू उर्फ बिलपत साव का 104 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मंगलवार को शहर के औंरगा नदी स्थिति मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. ज्येष्ठ पुत्र भुनेश्वर साहू और कनिष्ठ पुत्र श्याम मूर्ति प्रसाद ने संयुक्त रूप से मुखाग्नि दी. इससे पहले शहर के चट्टी मुहल्ला स्थित आवास से गाजेबाजे के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. पूरे रास्ते इस्कॉन मंदिर के अनुयायियों ने हरे कृष्ण-हरे राम के नाम का संकीर्तन किया. रविश्वर साहू लातेहार के सांस्कृतिक व रंगमंच के प्रसिद्ध कलाकार रह चुके है. उनके निधन पर अशोक महलका, निर्मल कुमार महलका, डॉ विशाल शर्मा, कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, विजय प्रसाद गुप्ता, राजेश प्रसाद, शिवपूजन प्रसाद, गोविंद प्रसाद, मुरली मोहन प्रसाद, घनश्याम प्रसाद, श्यामसुंंदर प्रसाद, राकेश सिंह, राकेश कुमार साहू, सुनील प्रसाद, संतोष प्रसाद, संतोष प्रसाद गुप्ता, अशोक प्रसाद, सुरेश प्रसाद, प्रीतम प्रसाद गुप्ता, गौतम प्रसाद गुप्ता, विनोद बिहारी लाल, मंटू प्रसाद आदि ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें