बारियातू. प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित सभागार में उपायुक्त के निर्देश पर सॉलिड-लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट के तहत घर-घर सर्वेक्षण प्रशिक्षण का शुभारंभ जेएसएलपीएस के बीपीएम मुजीबुल आरफीन के नेतृत्व में हुआ. प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी पंचायतों से जिला-स्तरीय प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर, जल सहिया व सखी मंडल की दीदियां शामिल हुईं. बीपीएम आरफीन ने बताया कि प्रत्येक घरों तक सर्वेक्षण कर रिपोर्ट तैयार करनी है, ताकि योजना की जानकारी सभी लोगों तक पहुंचे. इसके तहत प्रत्येक पंचायत से दो-दो दीदीयों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य पतझड़ के मौसम में जंगलों या आसपास के पेड़ों से गिरे पत्तों को एकत्र कर बड़ी मात्रा में जैविक खाद तैयार करना है. यह जंगलों में आग लगने की घटनाओं को रोकने में सहायक साबित होगी. मौके पर एडमिन नितेश पैथ, सीसी मनीष कुमार, अनिल उरांव, उत्तम कुमार, सत्येन देवी, सुमित्रा देवी, प्रमिला देवी समेत सखी मंडल व जल सहिया दीदीयां उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है