25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली तिरंगा यात्रा

जिला मुख्यालय में शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा की ओर से सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसकी शुरुआत बाजारटांड़ से हुई.

लातेहार. जिला मुख्यालय में शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा की ओर से सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसकी शुरुआत बाजारटांड़ से हुई. तिरंगा यात्रा मेन रोड होते हुए समाहरणालय तक गयी. मौके पर चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य को पूरे विश्व में दिखाया है. जिस प्रकार पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने पहलगाम में पिछले 22 अप्रैल को निर्दोष महिलाओं का सिंदूर उजाड़ा, उसका बदला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर पूरा किया. आपरेशन सिंदूर की सफलता ने पूरी दुनिया को भारतीय सेना की ताकत का एहसास करा दिया है. उन्होंने कहा कि यदि अगली बार पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया, तो उसे युद्ध माना जायेगा. प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा कि यदि अगली बार पाकिस्तान छेड़ेगा, तो भारत उसे नहीं छोड़ेगा. सांसद ने भारतीय सेना को सलाम किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया है, उस पर हर भारतीय को गर्व है. पाकिस्तान भारत को परमाणु बम की धमकी देना बंद करे. तिरंगा यात्रा में जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा, जिप अध्यक्ष पूनम देवी, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, सरयू प्रसाद सिंह, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, राजधानी प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, आनंद सिंह, राजीव रंजन पांडेय, मुकेश पांडेय, अश्विनी सिंह, राजू दास, अमर विश्वकर्मा, वंशी यादव, रघुवीर यादव, मो महताब आलम, विवेक चंद्रवंशी, सुभाष सिंह, राजदेव प्रसाद, लव कुमार दुबे, नागमणी, मंगल उरांव, विष्णुदेव प्रसाद, प्रमोद प्रसाद, शीला देवी, अंजु गुप्ता, आशा देवी, अर्पणा सिंह व मनीष दास समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel