बालूमाथ. प्रखंड में सरहुल पर्व देखकर लौट रहे एक महिला समेत तीन लोग अलग-अलग सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. पहली दुर्घटना में बालूमाथ-बारियातु मुख्य पथ पर गोनिया ग्राम के पास राजकुमार उरांव पिता रामवृक्ष उरांव (ग्राम छाताबार, बारियातू) सरहुल पूजा देखकर अपने घर जा जा रहा था. इसी दौरान छाताबार ग्राम के समीप मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिर गया. दूसरी दुर्घटना में रमेश गंझू पिता सोमर गंझू (ग्राम हेमपुर,बालूमाथ) बालूमाथ से सरहुल पूजा देखकर अपने रिश्तेदार के यहां बालू ग्राम जा रहा था. इसी दौरान कोठाटांड ग्राम के समीप मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर गिर गया. तीसरी दुर्घटना में झबरी देवी पति रामकुमार गंझु (ग्राम हेमपुर, बालूमाथ) निवासी बालूमाथ में सरहुल पूजा में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रही थी. इसी दौरान मकइयाटांड ग्राम के समीप एक अनियंत्रित बाइक सवार ने उसे पीछे से टक्कर मार दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टर संजय सिद्धार्थ ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

