जेइ ने किया निरीक्षण: बालूमाथ.
स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में लाखों रुपये की लागत से बनाया गया जलमीनार पिछले कई वर्ष से बेकार पड़ा है. पूर्व में बालूमाथ स्थित रामघाट नदी से पानी लाकर जलमीनार में चढ़ाकर पाइप लाइन से स्थानीय घरों में पानी की सप्लाई की जाती थी, लेकिन रामघाट नदी का जलस्तर गर्मी के दिनों में नीचे चले जाने के कारण पानी की सप्लाई बाधित हो जाती है. इसे लेकर सोमवार को पेयजल व स्वच्छता विभाग के जेइ मंगल मिंज, बालूमाथ मुखिया नरेश लोहरा ने जलमीनार के समीप जलस्त्रोत ब्लू डैम के जल का निरीक्षण किया. यहां से वाटर सप्लाई की जानकारी ली. जेइ ने बताया कि ब्लू डैम का पानी गर्मी के दिन में भी नहीं सूखता है. इस कारण यहां से वाटर सप्लाई करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है. लोगों को शीघ्र ही पेयजल मुहैया कराने का प्रयास होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है