लातेहार. समाहरणालय गेट के पास शुक्रवार की देर शाम सड़क हादसे में एक महिला सोहंती देवी की मौत हो गयी थी. मौत का कारण एनएच के किनारे बने गड्ढ़े और फ्लैंक को नहीं भरना बताया गया था. इसके बाद एनएच और नगर पंचायत की ओर से सड़क के किनारे एक से डेढ़ फीट गड्ढ़े में फ्लैंक भरा गया. दुर्घटना के बाद एनएच व नगर पंचायत के खिलाफ विभिन्न अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद सोमवार को समाहरणालय गेट के आसपास नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा ट्रैक्टर के माध्यम से फ्लैंक को भरा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

