बारियातू. प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन हुआ. समापन सत्र का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पलामू विभाग के विभाग संघ चालक जानकी नंदन राणा, विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव माधव प्रसाद, एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र राम ने संयुक्त रूप से किया. प्रधानाचार्य श्री राम ने कहा कि विद्या भारती के राष्ट्रीय शिक्षण संरचना के अनुरूप शिक्षा प्रदान करने हेतु एक सुव्यवस्थित योजना तैयार की गयी है. उन्होंने सभी आचार्यों से आह्वान किया कि वे टीम भावना, समर्पण एवं निष्ठा के साथ शिक्षण कार्य को आगे बढ़ाएं. विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव श्री प्रसाद ने विद्या भारती के पांच आधारभूत विषयों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इन विषयों के माध्यम से विद्यार्थियों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सकता है, जिससे वे भविष्य में राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें. विभाग संघ चालक जानकी नंदन राणा ने कार्यशाला के दौरान शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे पूरी ऊर्जा एवं तैयारी के साथ कक्षा में प्रवेश करें. उन्होंने शिक्षण में चित्रों के माध्यम से पढ़ाने की पद्धति को अपनाने पर बल दिया, जिससे विद्यार्थी तेजी से सीख सकें. सतत् मूल्यांकन की प्रक्रिया को अपनाने की सलाह दी ताकि कमजोर विद्यार्थियों की पहचान कर उन पर विशेष ध्यान दिया जा सके. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है