26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतियोगिताओं के सफल प्रतियोगी किये गये पुरस्कृत

सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया.

लातेहार. धर्मपुर रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इंग्लिश स्पीच कॉन्टेस्ट में कक्षा दशम के छात्र हर्ष कुमार को प्रथम, नितेश पाठक को द्वितीय व शुभम अग्रवाल को तृतीय पुरस्कार मिला. दशम (ब) में रोशनी गुप्ता प्रथम रागिनी कुमारी द्वितीय एवं परिणिका कुमारी तृतीय स्थान पर रहे. कक्षा नवम (अ) में प्रतीक कुमार पांडेय प्रथम, अभिजीत कुमार पांडेय द्वितीय व दीपक कुमार अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे. कक्षा नवम (ब) में प्रतीक गुप्ता प्रथम, ऋषि कुमार द्वितीय एवं प्रिंस कुमार तृतीय, कक्षा नवम (स) में यशस्वी रंजन पांडेय प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय और पल्लवी कुमारी तृतीय, कक्षा अष्टम (अ) में देवकुमार प्रथम, रिशु रंजन द्वितीय और अश्विन खेस तृतीय, कक्षा अष्टम (ब) में श्रेया कुमारी प्रथम, सौम्या कुमारी द्वितीय एवं प्रेरणा कुमारी तृतीय, कक्षा सप्तम (अ) में इंग्लिश रीडिंग कॉन्टेस्ट में यश गुप्ता प्रथम, आदित्य कुमार द्वितीय एवं रौनक राज तृतीय, कक्षा सप्तम (ब) में अराध्या सिंह प्रथम, सृष्टि कुमारी द्वितीय एवं नंदिता कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. कक्षा छह (अ) में यश तिवारी प्रथम, अर्णव श्रेय द्वितीय एवं विराट कुमार तृतीय, कक्षा छह (ब) में राजलक्ष्मी प्रथम, रितिका राज द्वितीय एवं आरुषि कुमारी तृतीय स्थान पर रहे. कक्षा पंचम, चतुर्थ एवं तृतीय के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel