बालूमाथ. प्रखंड क्षेत्र के कुसमाही गांव में मंगलवार को एक स्कूली छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार मनीता कुमारी (19) पिता-बलदेव गंझू को उसकी मां ने स्कूल जाने को लेकर मंगलवार को डांट लगायी थी, जिससे वह गुस्से में आ गयी. छात्रा ने इसके बाद घर में रखे कीटनाशक दवा पी ली और आत्महत्या का प्रयास किया. घटना के बाद परिजन छात्रा को तत्काल बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां डॉ अलीशा टोप्पो ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है