लातेहार. जिला समाहरणालय में साेमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम के लिए पूर्व की बैठक में लिये गये निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा की. जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी ने बताया गया कि 26 अप्रैल से अब तक खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण में 37 वाहनों को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज गयी है. वहीं 7.69 लाख 925 रूपये का जुर्माना लगाया गया. उपायुक्त ने जिला अंतर्गत अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन रोकने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों व थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से औचक छापामारी करने एवं इसमें संलग्न व्यक्तियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया गया कि मॉनसून को देखते हुए 10 जून से 15 अक्टूबर तक सभी बालू घाटों में उठाव बंद रहेगा. इस पर उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित अंचल अधिकारी अपने स्तर से पत्राचार कर मुखिया को इसकी जानकारी देना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने बताया कि सभी संबंधित अंचल अधिकारियों की ओर से कैटेगरी एक बालू घाटों से संबंधित प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया है, जो त्रुटिपूर्ण है. इस पर उपायुक्त की ओर से सभी अंचल अधिकारियों को त्रुटियों का निराकरण करते हुए 15 जून तक प्रस्ताव जिला खनन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार मिश्रा व सभी अंचल अधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है