गारू (लातेहार). सरयू अपग्रेड प्लस टू उच्च विद्यालय का इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा. वहीं गारू प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उवि का परीक्षाफल 92 फीसदी रहा. सरयू विद्यालय के सभी 11 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनीश कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में प्रियांशु कुमारी ने 85 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सचिन प्रसाद 84 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय व स्वतंती कुमारी 83 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे. सानिया परवीन 80 प्रतिशत, अमीर अहमद 80.2 प्रतिशत अंक के साथ सफल रहे. वहीं प्रखंड मुख्यालय के स्तरोन्नत प्लस टू उच्च विद्यालय के 25 परीक्षार्थियों में 23 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए. इनमें 21 प्रथम श्रेणी, दो द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. विद्यालय की सिमरन कुमारी 77.4 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय टॉपर रही. वहीं खुशी कुमारी 77 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, अभिषेक कुमार 76.6 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, आयुषी कुमारी एवं सत्यम कुमार ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है