बालूमाथ. स्थानीय मुरपा मोड़ के समीप शनिवार की शाम स्कूटी सवार ने पैदल घर लौट रहे मजदूर को धक्का मार दिया. हादसे के बाद स्कूटी सवार भागने में सफल रहा. दुर्घटना में बालूमाथ के टेमराबार निवासी मजदूर नागेंद्र लोहारा (50) पिता-बालकिशन लोहरा घायल हो गया. स्थानीय विनोद साव व आसपास के ग्रामीणों ने उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया. नागेंद्र लोहरा दैनिक मजदूरी का कार्य करता है. शनिवार की शाम वह बालूमाथ से मजदूरी कर पैदल घर लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है