23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध रूप से हो रहा है नदी से बालू का उठाव

अवैध रूप से हो रहा है नदी से बालू का उठाव

लातेहार ़ जिला मुख्यालय के औरंगा नदी घाट के दक्षिण दिशा में अवैध रूप से बालू उठाव का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार की सुबह करीब चार बजे से आधा दर्जन ट्रैक्टरों से नदी से अवैध बालू उठाव किया गया. बताया गया कि इन ट्रैक्टरों द्वारा बालू को शहर के विभिन्न मुहल्लों में निर्माणाधीन मकानों के बाहर गिराया गया है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार बालू माफियाओं ने नवोदय विद्यालय के पीछे जंगल के रास्ते से होकर एक अस्थायी सड़क बना ली है. जिससे वे प्रशासन की नजरों से बचकर बालू का परिवहन कर रहे हैं. यह पूरी गतिविधि न केवल अवैध है बल्कि पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और खनन नियमावली का भी खुला उल्लंघन है. गौरतलब है कि औरंगा नदी से बालू उठाव पर जिला प्रशासन ने पहले ही प्रतिबंध लगा रखा है. नियम के अनुसार किसी भी पुल से 500 मीटर की दूरी के अंदर बालू उठाव करना पूरी तरह निषिद्ध है. हाल ही में हुई बालू घाट की नीलामी प्रक्रिया में भी औरंगा नदी छठ घाट या उसके आसपास से बालू उठाव की कोई अनुमति नहीं दी गयी है. इसके बावजूद खुलेआम बालू का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. इस संबंध में खान निरीक्षक पद्मलोहन ओहदार ने बताया कि वे फिलहाल जिले से बाहर हैं. लेकिन इस मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस पर ठोस कार्रवाई की जायेगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कदम उठाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel