लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के जोगनाटांड़ गांव के समीप प्रिंस लाइन होटल के संचालक उपेंद्र राम की दुर्घटना में मौत के बाद रविवार को परिजनों ने शव के साथ एनएच-75 को जाम कर दिया. इस दौरान करीब तीन घंटे तक सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की कतार लग गयी. परिजन सरकार से मुआवजा की मांग व दोषी ट्रक चालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. ज्ञात हो कि शनिवार की शाम इलाज के दौरान उपेंद्र राम की मौत रांची के मेडिका अस्पताल में हो गयी थी. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव शनिवार की देर रात होटवाग लेकर परिजन व ग्रामीण पहुंचे. शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. पत्नी समेत मां और अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. इस घटना को लेकर ग्रामीण भी आक्रोशित थे. रविवार की सुबह 6:30 बजे ग्रामीण शव के साथ जोगनाटांड़ के पास एनएच-75 पर पहुंचने के बाद सड़क जाम कर दी. मृतक की पत्नी गुड़िया देवी और मां गायत्री देवी ने बताया कि उपेंद्र घर का एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था. परिजन सरकार से मुआवजे के तौर पर 25 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. सड़क जाम के कारण प्रयागराज जानेवालों लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर, जाम की सूचना मिलने के बाद वहां पुलिस पहुंची और परिजनों से जाम हटाने की अपील की. थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने कहा कि प्रशासन की ओर से ट्रेलर चालक से बातचीत की जा रही है, परंतु परिजन नहीं माने. इसके बाद अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा देने के बात कही. ज्ञात हो कि गत गुरुवार को उपेंद्र राम अपने होटल के बाहर उड़ते धूल को कम करने के लिए पानी का छिड़काव कर रहा था. इसी दौरान होटल के पास खड़ा ट्रेलर (एनएल-02एन-9388) अचानक पीछे की ओर ढल गया, जिसकी चपेट में आने से उपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था. आसपास के लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां से उसे रांची रेफर कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है