महुआडांड़़ प्रखंड अंतर्गत अक्सी पंचायत के बंदुआ गांव से गोयरा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग के संवेदक एके एंड आरके वेंचर्स के द्वारा तीन करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. इस सड़क निर्माण के साथ नदी पर पुल का निर्माण भी किया जा रहा है. उक्त सड़क और पुल का निर्माण कार्य चार वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद भी अधूरा पड़ा है. पुल का निर्माण तो हुआ परंतु एप्रोच पथ पूरा नहीं हुआ है. संवेदक द्वारा पुल निर्माण का कार्य भी गुणवत्तापूर्ण नहीं किया गया है. ज्ञात हो अक्सी पंचायत के गोयरा गांव सड़क विहिन गांव था. ग्रामीण सड़क की मांग करते थे जब सड़क मिला तो संवेदक कार्य मनमानी से कर रहा है. सड़क निर्माण से ग्रामीणों में भी गांव के विकास को लेकर एक उम्मीद जगी थी की सरकारी जन कल्याणकारी योजनाएं गांव तक पहुंच पायेगी. सड़क निर्माण के लिए कई ग्रामीणों की खेती योग्य भूमि भी अधिग्रहित की गयी. जिसका शुरुआत में ही ग्रामीणों ने विरोध करते हुए निर्माण कार्य रोक दिया था. बताया गया कि मुआवजे के संबंध में बिना कोई निर्णय लिए काम शुरू कर दिया गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक द्वारा मनमाने तरीके एवं घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि आधा-अधूरा काम हुआ है और एक साल से बंद पड़ा है. ग्रामीणों ने इस संबंध में संबंधित विभाग से जांच की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

