बालूमाथ. जैक की ओर से इंटरमीडिएट विज्ञान व वाणिज्य संकाय की परीक्षा में प्रखंड के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. राजमिस्त्री की बेटी रेशमा कुमारी ने इंटर साइंस की परीक्षा में 89 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. वह लातेहार में कॉमर्स की द्वितीय टॉपर रही. उसने सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है. साइंस में 86.6 प्रतिशत अंक के साथ जिला में सातवें स्थान पर आनंद कुमार रहे. उसके पिता किसान हैं. वहीं 83 फीसदी अंक से साथ तीसरे स्थान पर सचिन कुमार रहे. रेशमा कुमारी व आनंद कुमार डॉक्टर बनने की इच्छा जतायी है. इसके अलावा कॉमर्स में प्रखंड टॉपर गौरव लक्ष्मी कुमारी रही. तेलीटोला, बालूमाथ की लक्ष्मी को 85.4 फीसदी अंक मिले. सूरज कुमार 83.8 फीसदी अंक लाकर प्रखंड में दूसरे व जिला टॉप टेन में चौथा स्थान पाया है. वहीं ममता कुमारी 82 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही. ममता के पिता दैनिक मजदूरी का कार्य करते हैं. अपनी बेटी की सफलता पर पूरा परिवार हर्षित है. सभी टॉपरों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है