बारियातू .प्रखंड के गोनिया पंचायत अंतर्गत विश्रामपुर गांव में सोमवार को झामुमो पंचायत कमेटी के पुनर्गठन को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू ने की. बैठक में कार्यकर्ताओं ने पार्टी हित में काम करने व संगठन को मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया. वहीं सर्वसम्मति से गोनिया पंचायत कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इसमें विनय उरांव पंचायत अध्यक्ष, दिनेश उरांव व पवन गंझू उपाध्यक्ष, प्रयाग गंझू सचिव व दिलीप गंझू कोषाध्यक्ष चुने गये. रामकिशुन उरांव, मनोज गंझू, प्रह्लाद उरांव, महेंद्र गंझू व देवलाल उरांव को सदस्य बनाया गया. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि झामुमो गरीबों, आदिवासियों व पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ता आया है. आमलोगों को उनका हक दिलाया जायेगा. नयी पंचायत कमेटी को जन समस्याओं को दूर करने के लिए पहल करने की बात कही गयी. नवनियुक्त पदाधिकारियों को पार्टी हित में कार्य करने की बात कही. मौके पर मुखिया रानो देवी, झामुमो कार्यकर्ता कामेश्वर भोग्ता, मो. शकील समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

