लातेहार. जिला मुख्यालय के बानपुर मुहल्ला में संचालित बनवारी साहू महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत साइबर सिक्योरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम 19 मई से दो जून तक चलेगा. कार्यक्रम को लेकर सेवा योजना के स्वयंसेवकों की ओर से निबंधन किया जा रहा है. राष्ट्रीय सेवा योजना बनवारी साहू महाविद्यालय के तत्वावधान में सिविल डिफेंस वॉरियर्स का निबंधन महाविद्यालय परिसर में शुरू हो गया है. महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं अन्य छात्र भी सिविल डिफेंस वॉरियर्स के रूप में अपना निबंधन कर रहे हैं. सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि निबंधन को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होगा की अधिक से अधिक बच्चे सिविल डिफेंस वॉरियर्स के रूप में अपना निबंधन करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है