बेतला. रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद बेतला नेशनल पार्क सहित पूरे पलामू टाइगर रिजर्व में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. केचकी चेकनाका व पीटीआर के अन्य चेकनाका पर मुर्गा-मुर्गी लदे वाहनों को रोक कर लौटा दिया जा रहा है. बेतला नेशनल पार्क के सभी होटलों व रेस्टोरेंट में चिकन बनाने और बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पीटीआर प्रबंधन द्वारा बेतला नेशनल पार्क के आसपास के गांव में भी विशेष नजर रखी जा रही है. लोगों को कुक्कुट पालन को लेकर विशेष सावधानी बरतने की बात कही जा रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना ने कहा कि बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर पीटीआर प्रबंधन पूरी तरह से अलर्ट है. सभी विभागीय पदाधिकारी व वनकर्मियों को चौकस रहने का निर्देश दिया गया है. पलामू टाइगर रिजर्व हजारों पक्षियों की सुरक्षा में पीटीआर प्रबंधन कोई कसर नहीं छोड़ेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है