प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
बालूमाथ. थाना क्षेत्र के नगडा ग्राम में पांच दिवसीय हनुमत महायज्ञ की तैयारी जोरों पर है. महायज्ञ को सफल बनाने के लिए यज्ञ मंडप को अंतिम रूप दिया जा रहा है. महायज्ञ के सफल संचालन के लिए सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें अध्यक्ष शंकर साव, उपाध्यक्ष बिजली साव, अनिल प्रसाद, प्रवीण साव, पिंटू साव, कोषाध्यक्ष तिलकधारी साहू, सचिव धनराज पासवान ,उप सचिव दीपक यादव बनाए गए है. संरक्षण मंडली के राजेंद्र प्रसाद साहू ने बताया कि सात अप्रैल को जल यात्रा, पंचांग पूजन मंडप प्रवेश एवं रात्रि में प्रवचन के साथ महायज्ञ शुरू होगा. जर्री नदी से जल लेकर यज्ञ मंडप तक श्रद्धालु पहुंचेंगे. आठ अप्रैल को चैती पूजन, अरणीमंथन, हवन आरती व रात्रि में प्रवचन किया जायेगा. नौ अप्रैल को वेद पूजन ,हवन आरती व बनारस व अयोध्या के विद्वानों द्वारा प्रवचन किया जायेगा. 10 अप्रैल को वेद पूजन हवन आरती एवं रात्रि में प्रवचन तथा 11 अप्रैल को वेद पूजन ,पूर्णाहुति, आरती, विसर्जन ,भंडारा एवं विदाई तथा रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा. यज्ञ की तैयारी को लेकर तोरण द्वार तथा आकर्षक लाइट द्वार बनाये जा रहे हैं. यज्ञ मंडप लगभग बनकर तैयार हो गया है. यज्ञ को सफल बनाने में प्रदीप यादव ,गिरधारी यादव, बिहारी यादव, कृष्ण प्रसाद, तिला साव, गणेश पासवान, गोपाल यादव, वासुदेव मांझी, खुरी भुइया, संतोष यादव, सुरेश उराँव, बिमला देवी ,दशरथ यादव समेत कई लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है