हेरहंज. हेरहंज समेत आसपास के क्षेत्रों में पोस्ते की खेती जोरों पर है. हालांकि एसपी कुमार गौरव के निर्देश के बाद अवैध रूप से हो रही पोस्ते की खेती के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की ओर से टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. लातेहार जिले के हेरहंज व बारियातू थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में इस वर्ष पोस्ते की खेती की गयी है. पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर अवैध रूप से पोस्ते की खेती की गयी है. इसके अलावे चतरा जिला के लावालौंग थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में पोस्ते की खेती लहलहा रही है. बताया जाता है कि पोस्ते की फसल में अब चीरा लगना शुरू हो गया है. पोस्ते की खेती कर अफीम तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. अधिकतर खेती वन क्षेत्र में की गयी है. कुछ खेती गैर मजरुआ व रैयती भूमि पर भी की गयी है. जंगली क्षेत्र में नदी व जीवित नाले के आसपास भूमि पर पोस्ते की खेती लहलहा रही है. सूत्रों की मानें, तो इस इलाके में अफीम तैयार कर इसे यहां 80 हजार रुपये प्रति किग्रा की दर से बेच दिया जाता है. इसके बाद इसे तस्कर महंगे दाम पर अन्यत्र बेचते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है