हेरहंज ़ थाना क्षेत्र के कटांग नदी में चल रहे पुल निर्माण कार्य को पीएलएफआई के नाम से रोकने और लेवी वसूलने के लिए व्हाट्सएप और कॉल के माध्यम से धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी लोकेंद्र यादव उर्फ नवीन उर्फ विकास उर्फ राकेश पिता निर्मल यादव (ग्राम केकरगढ़ थाना पांकी जिला पलामू) का रहने वाला है. लोकेंद्र यादव ने कटांग नदी पुल में चल रहे निर्माण कार्य को 2025 के मई व जून माह में ठेकेदार से लेवी के नाम से पैसा मांगने का मामला दर्ज है. इसके ऊपर हेरहंज थाना कांड संख्या 26/25 के तहत दर्ज मामले में पहले ही एक अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. इसी सिलसिले में पुलिस को सूचना मिली थी कि पोरसम से सिकिद, मेराल से चाया, जानी से तासु और हेरहंज से बरियातु तक चल रहे सड़क निर्माण कार्यों के साथ-साथ कोयला व्यवसायियों को भी पीएलएफआइ के नाम से धमकियां मिल रही है. इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली. इसी सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी दल ने तकनीकी शाखा लातेहार और 35वीं वाहिनी एसएसबी के सहयोग से लोकेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. उक्त गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है. वह पूर्व में लातेहार और पलामू जिलों में अपहरण, लूट और लेवी वसूली जैसे गंभीर मामलों में कई बार जेल जा चुका है. इसके विरुद्ध लातेहार और पलामू जिले के थाने में कई मामले दर्ज हैं. अभियुक्त के पास से एक रियलमी कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसका उपयोग धमकी देने में किया गया था. छापामारी दल में शामिल : थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया, एसआइ पारस मणि, एएसआइ मिथलेश पासवान, एएसआइ, प्रमोद यादव, हेरहंज थाना सशस्त्र बल, ई समवाय हेरहंज एवं एफ समवाय सेरनदाग, 35वीं वाहिनी एसएसबी के पदाधिकारी अनिल कुमार चौरसिया, विजय पाल, इंस्पेक्टर एंव एसएसबी के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

