10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत विकास कार्यशाला में योजनाओं की समीक्षा की गयी

पंचायत विकास कार्यशाला में योजनाओं की समीक्षा की गयी

बरवाडीह़ प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को पंचायती राज विभाग द्वारा एकदिवसीय पंचायत विकास सूचकांक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिप सदस्य संतोषी शेखर, बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयवंत लकड़ा, थाना प्रभारी अनूप कुमार व उपप्रमुख वीरेंद्र जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला के दौरान पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे गरीबी उन्मूलन, आजीविका, स्वास्थ्य, बाल कल्याण, जल आपूर्ति, स्वच्छता और हरित ग्राम अभियान से जुड़े आंकड़ों की समीक्षा की गयी. पंचायतवार रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विभागीय योजनाओं की वर्तमान स्थिति बतायी गयी. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायतों के मुखिया और कर्मियों को सम्मानित किया गया. बीडीओ ने कहा कि पंचायत स्तर पर योजनाओं का सफल क्रियान्वयन और निगरानी पंचायत प्रतिनिधियों का मुख्य दायित्व है. पंचायतों को सशक्त और आदर्श बनाने में मुखिया एवं उनकी टीम की भूमिका सबसे अहम है. जिप सदस्य ने कहा कि गांव का समग्र विकास पंचायत की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है. सभी प्रतिनिधियों को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने में सहयोग देना चाहिए. मौके पर प्रभारी डीपीएम मनजीत कुमार सिंह, प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव, मुखिया विपिन बिहारी सिंह, कालो देवी, पूनम देवी समेत सभी पंचायत सेवक और रोजगार सेवक उपस्थित थे. कार्यशाला में कई विभागों की अनुपस्थिति पर बीडीओ ने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, आपूर्ति, जेएसएलपीएस और बाल विकास विभाग को पत्र भेजने के बावजूद उनके प्रतिनिधि नहीं पहुंचे, जो चिंताजनक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel