15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वन सरहुल का आयोजन, वृक्षों को बचाने का संकल्प

. विश्व वन दिवस के अवसर पर पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन के द्वारा वन सरहुल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बेतला. विश्व वन दिवस के अवसर पर पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन के द्वारा वन सरहुल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान टाइगर रिजर्व क्षेत्र के छिपादोहर, मोरवाई, कुमंडीह, बेहराखानर व लाट समेत अन्य कई सुदूरवर्ती इलाकों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुखिया, गांव के बैगा पुजारी और सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने पूजा-अर्चना की. प्रबंधन ने उन्हें सम्मानित किया. आदिवासियों के सरना में जंगलों की पारंपरिक पूजा के साथ रक्षासूत्र बांधकर वृक्ष को बचाने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने पारंपरिक मांदर के साथ नृत्य करते हुए जंगलों की पूजा की. कार्यक्रम के दौरान पीटीआर के फ्रंटलाइन कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल, मिट्टी, पानी और वन्यजीवों की रक्षा का संकल्प लिया. डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना ने कहा कि जंगल क्षेत्र में रहनेवाले लोगों के साथ जंगल से अटूट रिश्ता है. आदिवासी समुदाय के लोग जंगल के महत्व को समझते रहे हैं. मौके पर रेंजर उमेश दुबे व अजय टोप्पो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel