चंदवा़ रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर चंदवा थाना अंतर्गत बोरसीदाग गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसकी पहचान अनिता कुमारी पति अनिल ठाकुर (देवी मंडप, चंदवा) के रूप में की गयी. सहयोगी व आसपास के ग्रामीणों की मदद से उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. यहां डॉ तरुण जोश लकड़ा तथा उनकी टीम ने घायल का प्राथमिक उपचार किया. गंभीर स्थिति देख उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. चिकित्सक ने बताया कि अनिता के सिर पर गंभीर चोट है. जानकारी के अनुसार अनीता अविराम कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड फार्मेसी हुटाप से क्लास करके ऑटो की मदद से अपने घर लौट रही थी. इसी क्रम में बोरसीदाग के समीप एनएच पर बने गढ़े के कारण ऑटो असंतुलित हो गया. इससे अनिता सड़क पर गिर गयी. उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आयी है. हादसे के बाद ऑटो चालक घायल को छोड़कर भाग निकला. ग्रामीणों ने काफी देर तक एंबुलेंस का इंतजार किया, बाद में निजी वाहन से उसे अस्पताल पहुंचाया. जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास
बालूमाथ़ प्रखंड क्षेत्र के नगड़ा ग्राम में मंगलवार देर रात घरेलू विवाद में मुकेश कुमार पिता महेश साव ने घर में रखे चूहा मारने वाला दवा खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना के बाद परिजन अचेतावस्था में युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

