चंदवा. चंदवा थाना क्षेत्र स्थित नगर गांव के समीप शनिवार की देर रात पिकअप वाहन ने एक मोपेड सवार युवक को चपेट में ले लिया. इस हादसे में मोपेड सवार युवक चंदवा के टुढ़ाम निवासी नितेश कुजूर (पिता-बबली कुजूर) गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. दंत चिकित्सक डॉ कंचन बाड़ा की देखरेख में उसका प्राथमिक उपचार किया गया. युवक के दोनों पैर में गंभीर चोट आयी है. वह अपने रिश्तेदार के घर चोरझरिया गांव गया था. वहां से लौटने के क्रम में हादसा हुआ. घायल को रिम्स रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

