20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आग से बचाव के लिए आरपीएफ व रेलवे का मॉक ड्रिल

प्रखंड के आइओडब्ल्यू ऑफिस के समीप शुक्रवार को आरपीएफ व रेलवे की ओर से संयुक्त रूप से रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मॉक ड्रिल हुआ.

बरवाडीह. प्रखंड के आइओडब्ल्यू ऑफिस के समीप शुक्रवार को आरपीएफ व रेलवे की ओर से संयुक्त रूप से रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मॉक ड्रिल हुआ. मॉर्क ड्रिल में राहत व बचाव टीम को मालगाड़ी ट्रेन के समीप आग लगने की खबर मिली. इसके बाद महज 10 मिनट में ही टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीम ने वहां अभ्यास शुरू किया और 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया. इस मॉक ड्रिल में रेलकर्मी योगेंद्र कुमार व शशिभूषण घायल हुए. रेलवे अस्पताल की टीम ने प्राथमिक उपचार घटनास्थल पर ही किया. मॉक ड्रिल 09:15 बजे चालू हुआ और 09:45 पर समाप्त हो गया. स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना पर आधारित इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य भारत सरकार व राज्य सरकार के अंतर्गत कार्यरत विभिन्न विभागों के बीच राहत व बचाव कार्य के दौरान कुशल समन्वय स्थापित करना है. मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन, एडीएमओ अभिषेक कुमार, पीडब्ल्यूआइ अरुण कुमार, सीएलआइ वृंदावन साह, स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश कुमार, एआरटी प्रभारी जितेंद्र कुमार, टेलीकॉम प्रभारी अहसान आलम, कैरज एंड वैगन प्रभारी रंधीर कुमार, इलेक्ट्रिक जेइ पंकज कुमार व एआरएमइ आइ हक समेत सभी विभाग के रेलकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel