लातेहार. सिकनी-रिचुघूटा मार्ग पर स्थित केंदवाही नदी के पुल पर रविवार को एक पिकअप वैन जेएच02बी-बीजी 9170 अनियंत्रित होकर पलट गयी. यह वाहन रेलवे के कार्यस्थल पर लगभग 20 मजदूरों को ले जा रही थी. जिसमें कई मजदूर घायल हो गये. घायलों में सुदेश्वर सिंह, मनीष सिंह, सुनीता देवी, सरहुल सिंह, फुलमनी देवी, सुनीता भेंगरा, नारायण सिंह व सागर कुमार शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वाहन का गुल्ला टूटने से चालक का वाहन पर नियंत्रण खत्म हो गया जिससे यह दुर्घटना हुई. हादसे में कई मजदूरों के हाथ-पैर टूट गये जबकि कई मजदूरों को आंतरिक चोटें लगी हैं. घटना की जानकारी मिलने पर झामुमो जिला प्रवक्ता सुशील कुमार यादव मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल मजदूरों को तत्काल अपनी मदद से सदर अस्पताल, लातेहार भेजवाया. यहां चिकित्सकों की देखरेख में सभी घायल मजदूराें का इलाज चल रहा है. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है. गंभीर रूप से घायल सुनीता देवी को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. कांग्रेस की बैठक आज
लातेहार. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश पर मंगलवार को सदर प्रखंड के परसही पंचायत में संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह जानकारी युवा जिला अध्यक्ष अमित यादव ने दी है. श्री यादव ने बताया कि पंचायत कमेटी का विस्तार तथा नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यकारी जिला अध्यक्ष गुंजर उरांव और विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

