23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रह्मकुमारी आश्रम में मनी दीपावली, दिया गया आत्मिक जागृति का संदेश

ब्रह्मकुमारी आश्रम में मनी दीपावली, दिया गया आत्मिक जागृति का संदेश

बारियातू़ प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिसर में रविवार को दीपावली का त्योहार हर्ष के साथ मनाया गया. इसकी शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. गुड़िया बहन ने कहा कि दीपावली केवल बाहरी दीप जलाने का पर्व नहीं है. यह आत्मा रूपी ज्योति को प्रज्वलित करने का अवसर है. हम सभी आत्माएं परमपिता परमात्मा से मन-बुद्धि जोड़कर सच्चे हृदय से उनका स्मरण करते हैं, तो परमात्मा की याद से हमारी आत्मा प्रकाशित होती है. हमारे जीवन में सुख, शांति व आनंद का भंडार भर जाता है. कहा कि सच्ची दीपावली तभी मनायी जा सकती है जब हम अपने भीतर के अंधकार अर्थात नकारात्मक विचारों व बुराइयों को दूर कर इश्वरीय ज्ञान के प्रकाश से जीवन को आलोकित करें. कार्यक्रम में झूलन प्रसाद, आनंद प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, निर्मला माता, रेणुका माता समेत अन्य लोग मौजूद थे. कोयला लदे ट्रक में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक

हेरहंज ़ बालूमाथ-हेरहंज-पांकी मुख्य पथ पर हेरहंज व पांकी प्रखंड के सीमाने पर स्थित जांजो गांव के पास शनिवार की रात कोयला लदे ट्रक (जेएच02बीजी-5075) में अचानक आग लग गयी. घटना के वक्त ट्रक में चालक अकेले था. आग लगने के बाद वह किसी तरह जान बचाकर निकलने में सफल रहा. चालक की माने तो आग लगने के दौरान वहां कोई भी मौजूद नहीं था, इससे स्पष्ट नहीं हो सका कि आग कितने बजे व किन कारणों से लगी. आग इतनी भयंकर हो गयी कि ट्रक के सभी टायर जलकर खाक हो गये. यह ट्रक कोयला लेकर कहां से आ रहा था, और कहां जा रहा था. यह अभी स्प्ष्ट नहीं है. पुलिस मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel