13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्मशान घाट की भूमि पर माफियाओं का कब्जा जारी, प्रशासन की खामोशी से ग्रामीणों में नाराजगी

श्मशान घाट की भूमि पर माफियाओं का कब्जा जारी, प्रशासन की खामोशी से ग्रामीणों में नाराजगी

बरवाडीह़ प्रखंड मुख्यालय के मेन रोड स्थित श्मशान घाट की भूमि पर माफियाओं द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. मंगलवार शाम पुरानी बस्ती में इस मुद्दे को लेकर आपात बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता व्यवसायी शिवनारायण प्रसाद बबलू ने की. ज्ञात हो कि श्मशान घाट से सटे नदी पर बिचौलियों की मिलीभगत से कुछ लोगों ने कब्जा करना शुरू कर दिया है. विरोध में कई लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर सीओ और एसडीपीओ को ज्ञापन सौंपा था. इसमें 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण हटाने की मांग की गयी थी. लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. जिसका नतीजा यह हुआ कि माफिया अब और बेखौफ होकर नदी और श्मशान घाट की भूमि पर कब्जा जमाने में लगे हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर प्रशासन द्वारा इस पर कोई करवाई नहीं की जाती है तो हम सभी के लिए यह चुनौती होगा जिसे हम सभी एकजुट होकर सामना करते हुए सरकार को कार्रवाई करने पर बाध्य करेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि नव पदस्थापित सीओ के योगदान देने के साथ ही उनसे मिलकर इस ज्वलंत समस्या को रखा जायेगा. इसके साथ जिले के अन्य अधिकारियों से भी प्रतिनिधि मंडल मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखेंगे. लोगों ने आपसी सहयोग से नदी की घेराबंदी कर श्मशान भूमि व नदी दोनों को सुरक्षित रखने की बात कही. बैठक में ईश्वरी प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, बीरेंद्र प्रसाद, नवल प्रसाद, गणेश साव, महेंद्र साव, विशुन प्रसाद, अमित सोनी, सुजीत सोनी, राजवर्धन सिंह, रवि सिंह, शशि सिंह, मुखिया प्रत्याशी पूरण सिंह, वार्ड सदस्य सत्येंद्र सिंह, गोलू, ज्ञान, विक्की और रौशन कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel