13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाषा, सभ्यता व संस्कृति ही आदिवासी समाज की मूल पहचान : पूर्व मंत्री

भाषा, सभ्यता व संस्कृति ही आदिवासी समाज की मूल पहचान : पूर्व मंत्री

चंदवा़ दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया. स्थानीय ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय परिसर व कृषि फार्म परिसर में आदिवासी संगठनों ने समारोह किया. ख्रीस्त राजा उवि में मुख्य अतिथि झामुमो प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, विशिष्ट अतिथि पूर्व आइएएस वाल्टर खाखा, स्कूल के सचिव फादर फबियानुस सिंदुरिया, फादर जॉर्ज मोनोपली समेत अन्य प्रबुद्धजन मौजूद थे. सबसे पहले अतिथियों ने दिशाेम गुरु शिबू सोरेन के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की. दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति को लेकर प्रार्थना की. पूर्व मंत्री श्री राम ने कहा कि आदिवासी दिवस के महत्व को आदिवासी समाज के हर लोगों को समझना होगा. भाषा, सभ्यता व संस्कृति ही आदिवासी समाज की मूल पहचान है, इसे संगठित होकर संजोकर रखने की जरूरत है. विशिष्ट अतिथि श्री खाखा ने कहा कि राष्ट्रमंडल की बैठक में पहली बार नौ अगस्त 1982 को विश्व आदिवासी दिवस मनाने की शुरुआत हुई. इसका उद्देश्य आदिवासी समाज के हितों की रक्षा व गिरती जनसंख्या से निबटने के लिए जागरूकता पैदा करना था. अध्यक्षता कर रहे सुमन सुनील सोरेंग, झामुमो जिला उपाध्यक्ष सितमोहन मुंडा, स्टेफन मिंज समेत अन्य लोगों ने जल, जंगल व जमीन के साथ आदिवासी हितों की लड़ाई में संगठित होने पर बल दिया. जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पास करनेवाले धर्मेश भगत को सम्मानित किया गया. मौके पर शिवनाथ भगत, राजू उरांव, अनूप बड़ाइक, संदीप टोप्पो, विनय खलखो, मुखिया फुलजेंसिया टोप्पो, संगीता लकड़ा, रंजीता एक्का, विनोद भगत, कुलदीप लकड़ा समेत अन्य लोग मौजूद थे. इधर, कृषि फार्म परिसर में भी सादगी के साथ आदिवासी दिवस मनाया गया. गुरुजी शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर लोगों ने नमन किया. आदिवासी समाज के हित व अधिकार पर चर्चा की गयी. बतौर मुख्य अतिथि इस वर्ष जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाली अंजू माला लकड़ा मौजूद थीं. मंच के लोगों ने उनको सम्मानित किया. मौके पर नवाहिर उरांव, बिमल उरांव, सुरेश कुमार उरांव, महेश उरांव, देवमोहन सिंह, रोबेन उरांव, चंद्रदेव उरांव समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel