लातेहार ़ जिला समाहरणालय के सभागार में सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में समग्र शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, ई-विद्यावाहिनी में शिक्षकों की उपस्थिति, पोशाक, छात्रवृत्ति, पोषण वाटिका, विद्यालयों में मध्याह्न भोजन वितरण, खाद्यान्न की समय पर उपलब्धता, पोषण वाटिका की स्थापना और विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों समेत जिला स्तर पर शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पौष्टिक मिड डे मील को प्राथमिकता देते हुए इस पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया. पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से विद्यालय स्तर पर चलायी जा रही सभी योजनाओं का लाभ छात्र-छात्राओं को मिले. उपायुक्त ने शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति की जानकारी लेते हुए इसकी लगातार मॉनिटरिंग पर जोर दिया. जिन रसोइयों का वृद्धा पेंशन या आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उन्हें जल्द से जल्द योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने समय पर स्कूलों में एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने पर बल दिया, जिससे बच्चों को कृमि मुक्त किया जा सके और उनका स्वास्थ्य, पोषण व शिक्षा बेहतर हो. स्कूलों में नियमित स्वास्थ्य जांच को अनिवार्य बताया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

